चित्रकूट में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक शंकर बाजार कर्वी कार्यालय में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की हुई बैठक राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के कर्वी चित्रकूट नगर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें 13 अप्रैल को चित्रकूट कर्वी में व्यापारी महासम्मेलन का आयोजन करवाये जाने की रणनीति तैयार की गई आगामी नगर पालिका चुनाव को दृष्टिगत व व्यापारियों के मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए ई-कॉमर्स व्यापार जैसे ज्वलंत मुद्दों आदि की चर्चा के लिए व्यापारियों द्वारा 13 अप्रैल को व्यापारी महासम्मेलन का आयोजन करवाया जाएगा जिसकी रूपरेखा तैयार की गई
चित्रकूट जिले के व्यापारियों समेत राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कहा कि आगामी नगर पालिका चुनाव में व्यापारी एकजुटता का बड़ा संदेश देगें व्यापारियों के कल्याण हेतु वार्ता होगी ऐसे कई विषयों पर चर्चा हुई इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल प्रदेश संगठन मंत्री विनोद केसरवानी मण्डल सचिव विनोद आर्य मंडल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल मुख्य संरक्षक सुनील हड्डू उपाध्यक्ष विष्णु केसरवानी नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता राजापुर अध्यक्ष शंकर दयाल केसरवानी महामंत्री राजेश केसरवानी कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल संगठन मंत्री विवेक पाठक ब्रजेश सिंह पटेल रविराज अग्रहरि स्वतंत्र गुप्ता गुलाब यादव पप्पू साहू सुनील जायसवाल दसरथ केसरवानी अमित गुप्ता नोखेलाल मनोज गुप्ता आनन्द गुप्ता संतोष गुप्ता तन्नू अग्रहरि ललित जायसवाल नारायण दास मोहम्मद राज हिमांशु केसरवानी मनीष गुप्ता राजेन्द्र मामा रूपेस निगम महेश गुप्ता आनन्द बाबा शिवम गुप्ता सूरज ओमकार गुप्ता राम आसरे सोनी संजीव गुप्ता लोखू पहारिया राम जी केसरवानी माणिकलाल सभासद राकेश केसरवानी टीटू अग्रहरि मोइन पंकज केसरवानी रवि श्रीवास्तव जनार्दन चतुर्वेदी राजाराम विश्वकर्मा शुशील पाण्डेय अनिल कुमार सुरेश रैकवार आदि सैकड़ो व्यापारी पदाधिकारी मौजूद रहे ।।
रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव
मो.9519249671



