वृंदावन/मथुरा। पानीघाट क्षेत्र के किशोरी कुंज में महंत पिता की हत्या कराने और डकैती के लिए जेल मे बंद बेटे ने सुपारी दे दी। पुलिस ने घटना से पहले ही घेराबंदी कर ली। मुठभेड़ मे चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि सात अन्य दबोच लिए गए। इनमें बिहार, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, राया व टूंडला के शातिर शामिल हैँ।
संपत्ति को लेकर चला आ रहा है पुराना विवाद
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि अपने चाचा की हत्या में बिहार की सारंग जेल में बंदकेशवदास सोमवार को सीजेएम की अदालत में पेशी पर बिहार से आया था और अपने साथ कुछ शातिर अपराधियों को भी लेकर आया।इन लोगों को केशवदास ने पिता स्वामीराज की हत्या व आश्रम में डकैती डालने की सुपारी दी थी। इसकी जानकारी फिरोजाबाद की एसओजी टीम को हो गई।
पुलिस ने लोकेशन देखकर की घेराबंदी
मथुरा व वृंदावन पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। लाेकेशन देखकर पुलिस ने घेराबंदी की। आरोपित पानीगांव खादर में मौजूद थे। पुलिस पहुंची तो वह नशा कर रहे थे। बदमाशों से हुई मुठभेड़ में चार बदमाश पैर मे गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने सात अन्य को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के सीवान निवासी रिकेश कुमार, खलवा निवासी आदित्य कुमार व अवनीश, नौतवन निवासी प्रवीण यादव, गाजिाबाद के थाना लोनी अशोक विहार निवासी कादी सलमानी, टूंडला के बसई निवासी सोहन, हाथरस के सिसामई निवासी सोनू, थाना राया के कालामुंशी निवासी विपिन, टूंडला निवासी टीटू व राज दिवाकर और अजय शामिल हैं।
इनमें फीरोजाबाद निवासी टीटू के ऊपर आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।