प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में राष्ट्र को संबोधित किया. उनके संबोधन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने पीएम के संबोधन पर कहा कि यह नए भारत की नीति का ऐलान है.
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का संबोधन आतंक के खिलाफ ‘नए भारत’ की नीति का स्पष्ट ऐलान है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है.
सीएम ने कहा कि जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है. भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा. सेना को नमन और प्रधानमंत्री का राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए अभिनंदन. हम भारतवासियों के लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि रहेगा. जय हिंद!
सीएम धामी ने भी दी प्रतिक्रिया
पीएम के संबोधन पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आज ‘राष्ट्र को संबोधन’ केवल संदेश नहीं अपितु राष्ट्र की चेतना और एक मजबूत भारत की हुंकार थी. स्पष्टता, आत्मविश्वास और दृढ़ता से युक्त उनके सख़्त संदेश ने साबित कर दिया कि आज भारत न सिर्फ़ अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार है, बल्कि दुश्मनों को उनकी ही भाषा में जवाब देने का माद्दा भी रखता है. आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने एक नया इतिहास रचा है. आतंकवाद को पनाह देने वालों को अब उनकी ही ज़मीन पर ढूंढकर मिटाया जा रहा है.
धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई नाम नहीं, यह भारत की माताओं-बहनों के सिंदूर की रक्षा का अटल संकल्प है. हमारी सेना ने अद्वितीय पराक्रम दिखाया और अपने शौर्य से दुश्मन के दिलों में दहशत भर दी है. आतंकी ठिकानों पर हुए सटीक और निर्णायक प्रहार ने पूरी दुनिया को बता दिया कि भारत अब सिर्फ सहता नहीं, जवाब देता है वो भी अपने तरीके से. उत्तराखंड की वीर भूमि के लोग राष्ट्र की रक्षा और समृद्धि हेतु सदैव तत्पर रहेंगे. प्रधानमंत्री का यह संबोधन न केवल हमारी सुरक्षा नीति को स्पष्ट करता है बल्कि प्रत्येक नागरिक को एकजुट होकर देश की रक्षा में योगदान देने के लिए प्रेरित भी करता है.