मीरापुर। भुम्मा गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में देर रात कहासुनी हो गई, इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपित पक्ष के युवक ने पीड़ित पक्ष के बुजुर्ग को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई, जबकि मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भुम्मा गांव निवासी महकार पुत्र किरण सिंह व सतपाल पुत्र तिरखा के बीच विवाद चल रहा है। रविवार की रात करीब 10 बजे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि सतपाल व उसके पुत्र सोकेंद्र, जोनी उर्फ योगेंद्र व भाई संतर तथा भतीजे सुनील ने महकार पक्ष पर हमला कर दिया।
इस बीच सोकेंद्र ने तमंचा निकालकर महकार को गोली मार दी। जिससे महकार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो पुत्र सोनी उर्फ नेमपाल व बलराम घायल हो गए। दूसरे पक्ष से जोनी उर्फ योगेंद्र व सतपाल भी घायल हो गए। फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गई।
सूचना के बाद इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा व भुम्मा चौकी इंचार्ज अनुज चौधरी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। किसान की मौत की सूचना पर देर रात एसपी देहात आदित्य बंसल व सीओ यतेंद्र नागर भी मौके पर आए और मामले की छानबीन करते हुए दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने देर रात ही जोनी उर्फ योगेंद्र, संतर, सतपाल व सुनील को हिरासत में ले लिया। मृतक के पुत्र ने पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दिल्ली पुलिस के सिपाही ने मारी तमंचे से गोली
ग्रामीणों के अनुसार मृतक महकार व सतपाल के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। इसी को लेकर देर रात दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी और दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही सोकेंद्र ने तमंचा निकालकर महकार सिंह की हत्या कर दी। बता दें कि घटना के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं, जिसमें दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल रहे हैं और आरोपित सोकेंद्र गोली मारते हुए साफ दिखाई दे रहा है।
गांव में परासा सन्नाटा
भुम्मा गांव में किसान एक−दूसरे की मदद करते हैं वहीं एक ही परिवार के दो पक्षों में खून-खराब होने के बाद गांव में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। देर रात हुई महकार सिंह की हत्या की बात जब सुबह ग्रामीणों को पता चली तो हर कोई इस घटना के बारे में चर्चा करता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देते नजर आए। बता दें कि किसान की मौत के बाद रात भर गांव में पुलिस तैनात रही तथा सन्नाटा पसरा रहा।
रात में भुम्मा गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हुई और अवैध हथियार से फायरिंग हुई। फायरिंग से एक बुजुर्ग की मौत हुई है। उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिनके नाम मुकदमा दर्ज हुआ है उन्हे थाने बैठाया हुआ है और मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आदित्य बंसल, एसपी देहात, मुजफ्फरनगर सोनू धीमान।