मुंबई। बीते दिनों उदयपुर में भी वंदे भारत को पटरी से उतारने का एक मामला सामने आया था। वहीं, आज एक बार फिर से ऐसा ही मामला महाराष्ट्र में भी देखने को मिला है।
एक रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कल एक बड़ी घटना टल गई जब रेलवे कर्मचारियों ने महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ में ट्रैक पर कुछ पत्थर रखे हुए देखे। “हमारे स्टाफ ने पांच स्थानों पर ट्रैक पर बोल्डर रखे हुए देखे और स्टेशन मास्टर को सूचित किया जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया। आगे की जांच जारी है।
उदयपुर में भी हुई थी ऐसी ही घटना
उदयपुर से जयपुर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी बीते दिनों कुछ बदमाशों द्वारा भीलवाड़ा में पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी। बदमाशों ने रेलवे ट्रेक पर पत्थर और लोहे की कड़ियां रख दी थी। लोको पायलट ने समय रहते खतरे को भांप लिया और ट्रेन रोक दी। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ये घटना भीलवाड़ा से करीब 40 किलोमीटर पहले सोनियाणा और गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच हुई थी।
पायलट को हुई थी गड़बड़ी की आशंका
बता दें कि उदयपुर से तय समय पर सुबह 7.50 बजे रवाना होकर वंदे भारत ट्रेन चित्तौड़गढ़ पहुंची थी। जिसके बाद वंदे भारत करीब 9.30 बजे भीलवाड़ा के लिए निकली थी। इस बीच रास्ते में सोनियाणा और गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच लोको पायलट को पटरियों में कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन से उतरकर देखा तो करीब 50 फीट की पटरी पर टुकड़ों-टुकड़ों में पत्थर और लोहे की कड़ियां लगी हुई थी।