उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मन्नु उर्फ कामेश्वर यादव है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कालवन गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में कामेश्वर यादव को अरेस्ट किया गया है. वह गौरीबाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर है और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया किकामेश्वर यादव ने हाल ही में रुद्रपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस को यह सूचना मिली कि कामेश्वर गौरी बाजार थाना क्षेत्र के कालावन में आया है. पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो बदमाश फायरिंग करने लगा. ऐसे में पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी.