अलीगढ़। ताला में लगने वाली स्प्रिंग तैयार करने वाले दिहाड़ी कारीगर योगेश शर्मा को लगभग 11.18 करोड़ रुपये का कारोबार करने पर 89.45 लाख रुपये से अधिक आयकर का नोटिस मिला है। तीन दिन पहले डाक से आए इस नोटिस ने आर्थिक तंगी झेल रहे परिवार की परेशानियां बढ़ा दी हैं।
कार्रवाई का भय इस कदर है कि पिछले दो दिन से घर में चूल्हा नहीं जला है। आसपास के लोगों या अन्य किसी से बात करने तक की स्थिति में नहीं है। कारीगर का कहना है कि अधिकारी अधिक परेशान करेंगे तो आत्महत्या ही विकल्प बचेगा।
जूस दुकानदार को भेजा गया था नोटिस
कचहरी में जूस दुकानदार रहीस को कुछ दिन पहले ही 7.79 करोड़ के टर्नओवर का मूल्यांकन न कराने व आइटीआर न भरने के आरोप का नोटिस मिला था। उसने पैन कार्ड व आधार कार्ड गलत तरीके से उपयोग कर फर्जीवाड़े का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत कराया।
आयकर विभाग के पोर्टल पर अपना पक्ष प्रस्तुत किया। जिले में लगभग 15 पैन कार्ड धारक ऐसे हैं जिनके नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल कर फर्जी फर्में बनाकर कारोबार किया गया है। आयकर विभाग की ओर से सभी को नोटिस जारी किए गए हैं।
तीन बच्चों व पत्नी के साथ रह रहे योगेश ने बताया कि पैसे के अभाव में बिजली का कनेक्शन भी पिछले पांच दिनों से कटा है। मेरे पास मोबाइल फोन भी नहीं है। पैन कार्ड का गलत उपयोग कर फर्जीवाड़ा हुआ है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराएंगे।
आयकर अधिकारी का कहना है कि विभाग के इनसाइट पोर्टल से सूचनाएं मिली हैं। इसके आधार पर करदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। पांच वर्ष पहले बनवाया था पैनकार्डयोगेश ने बताया कि पांच वर्ष पहले पैन कार्ड क्षेत्र के ही केंद्र पर बनवाया था। इसके बाद बंधन बैंक से 30 हजार रुपये का लोन लिया था। अब लोन चुकता कर दिया है।
तीन वर्ष पहले 2021 में तालानगरी के एक युवक ने उनसे पैन कार्ड व आधार कार्ड लिए थे। बाद में वो वापस कर गया। 2022 में इनकम टैक्स की ओर से आयकर रिटर्न न भरने संबंधी नोटिस आया था। इसको गलती मानते हुए स्वजन ने नजरंदाज कर दिया था। अब शक की सुई पैन कार्ड बनाने वाले व उस व्यक्ति की ओर अधिक घूम रही है।