सिडनी: पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला जारी है. भारत के दो खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी एक तेज गेंदबाज इस टूर्नामेंट से हट गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बताया कि अनुभवी पेसर मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है. इस बॉलर ने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है. कंगारू टीम इस समय पहले से ही काफी खिलाड़ियों की चोटों से परेशान थी.
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए काफी बदलावों के साथ अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. स्टीव स्मिथ अब इस टीम की कप्तानी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया को पहले ही काफी बदलाव करने की जरूरत थी.
पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श चोट की वजह से इस टूर्नमेंट से बाहर हो चुके हैं. वहीं मार्कस स्टॉयनिस ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. स्टार्क की गैरमौजूदगी का अर्थ यह है ऑस्ट्रेलिया अपने फ्रंटलाइन गेंदबाजी आक्रमण के बिना ही उतरेगी.
स्टार्क ने अपने फैसले पर निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ गॉल में हुए टेस्ट मैच के दौरान वह थोड़ा असहज दिख रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा, ‘हम समझते हैं और उनके फैसले का सम्मान करते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए मिशेल स्टार्क का खूब सम्मान होता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की अपडेटेड स्क्वॉड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.