हरदोईः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को गोपामऊ क्षेत्र के मुरादपुर में आयोजित मौर्य,शाक्य, कुशवाहा,सविता, सैनी आदि पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में शिरकत की. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम की मौजूदीग में गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश ने केशव मौर्य को सीएम बनाने की इच्छा जताई. मंच से भाजपा विधायक ने कहा कि हमारे मन में एक बात आती है कि बाबा (योगी आदित्यनाथ) दिल्ली चले जाएं. केशव जी उत्तर प्रदेश संभालें. जो मेरे मन में आता है, वह अक्सर सच हो जाता है. समय तय करेगा कि आगे क्या होगा.
केशव ने मुस्करा कर दिया जवाबः जब विधायक यह बात बोल रहे थे तो केशव प्रसाद मौर्य मंच पर मौजूद थे. विधायक के बयान पर केशव मौर्य ने मुस्कुराकर जवाब दिया. कहा कि श्याम प्रकाश बेबाक हैं, जो मन में आता है बोल देते हैं. पतवार चलाते जाएंगे, मंजिल आएगी आएगी. उनके इस बयान को राजनीतिक संकेतों के रूप में भी देखा जा रहा है.
अखिलेश को 2047 तक लखनऊ और दिल्ली से दूर रखेंगेः सम्राट अशोक की जयंती पर मुरादपुर में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने मौजूद समाज के लोगों को हाथ उठाकर संकल्प दिलाया कि इस धरती से संकल्प लिया जा रहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का बिल्कुल सफाया करना है. डिप्टी सीएम ने मंच से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जमकर निशाना बनाया और भाजपा के कार्यकाल में जनहित में किए गए कार्यों का जमकर बखान किया. मौर्य ने कहा कि भाजपा के सुशासन के चलते जनता 2017 का निर्णय 2027 में फिर दोहराएगी. 2027 का ख्वाब देखने वाले अखिलेश यादव को 2047 तक लखनऊ और दिल्ली से दूर रखते हुए सैफई की ओर प्रस्थान करा देगी.
सपा मुखिया गुंडों के नेताः केशव मौर्य ने आगे कहा कि बसपा तो साफ ही हो गई है. आने वाले विधानसभा चुनाव में आम जनता सपा और कांग्रेस का भी सफाया कर देगी. सपा मुखिया गुंडों व भ्रष्टाचारों के नेता है, उनके अंदर कोई संस्कार नहीं है. अखिलेश जितना हमें गाली दे, हम उनको कुछ नहीं कहेंगे. बल्कि इसका जवाब जनता देगी और 2047 तक उनकी साइकिल चलाने की हालत में नहीं बचेगी. उन्होंने पीडीए को परिवार डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी बताया.