कानपुर: उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। कानपुर पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला है। मृतक युवक ने आरोप लगाया गया है कि पुलिस एक लाख रुपये की मांग कर रही थी। नहीं देने पर मुकदमा लिखने की बात कर रही थी।
बेगमपुरवा चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि उसने कहा कि एक लाख रुपये नहीं दिए तो एक और मुकदमा लिखूंगा और तुम खुद ही मर जाओगे। शुक्रवार दोपहर को युवक का शव शिवनारायण टंडन सेतु के पास रेलवे ट्रैक किनारे मिला था। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें चौकी इंचार्ज और बहन-बहनोई पर आरोप लगाए गए हैं।
मृतक की मां रईशा बेगम ने पुलिस को तहरीर दी है। मीरपुर रस्सी वाली गली की रहने वाले लकी खान ने बताया कि छोटे भाई दानिश (26) की शादी के लिए मां ने फ्लैट बेचा था। सारे खर्च के बाद चार लाख रुपये बचे थे। जिसे बेगमपुरवा की रहने वाली बहन अंजुम बेगम और बहनोई सरताज ने जरूरत बताकर मां से उधार ले लिए थे। जरूरत पड़ने पर मां ने जब रुपये मांगे तो अंजुम ने 9 सितंबर 2023 में कोर्ट के जरिए घर से रुपये और जेवर चोरी का आरोप लगाते हुए बाबूपुरवा थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
इस मामले की जांच बेगमपुरवा चौकी इंचार्ज माजिद अहमद कर रहे हैं। आरोप है कि बहन-बहनोई चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर भाई को थाने बुलाकर अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे और धमकाते थे। इससे तंग आकर भाई ने आत्महत्या कर ली। इस पूरे मामले की जांच एसीपी बाबूपुरवा को सौंपी गई है।