गौरव सिंघल
गाजियाबाद, सम्पूर्ण टुडे संवाददाता। रिमझिम बारिश की फुहार लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। रविवार को कुल 23 एमएम बारिश हुई। रिमझिम फुहार और रुक -रुक कर तेज बारिश से अवकाश के दिन लोग घरों में ही दुबके रहे। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार सोमवार को भी बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, बरसात से राजनगर एक्सटेंशन, मेरठ रोड, गुलधर से संजय नगर, अंवतिका, मारबल मार्केट, मालीवाड़ा, नंदग्राम, विजय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुए जलभराव से लोग परेशान रहे। मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। यहां की सड़कें पहले से ही बदहाल थी। बारिश के बाद ज्यादा बुरा हाल हो गया। जीडीए के मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि बरसात के बाद सड़क के गड्ढों का सर्वे कराया जाएगा। 15 नवंबर तक सभी गड्ढों को भरवा दिया जाएगा।
कालोनियों से दो दिन से नहीं उठा कचरा
नगर निगम के कूड़ा निस्तारण केंद्र पर जलभराव होने से कूड़ा लेकर यहां पहुंचीं गाड़ियां मिट्टी में धंस गईं। कचरे से भरे ट्रकों को मिट्टी से बाहर निकालने के लिए पोकलेन मशीनों का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद यहां गाड़ियों के जाने पर रोक लगा दी गई और दो दिन से शहर में कचरा नहीं उठ पाया। डलावघरों पर कचरे के ढेर लग गए। शनिवार सुबह बारिश हल्की होने पर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन कॉलोनियों में पहुंचे थे, लेकिन रविवार को सुबह से ही बारिश तेज रही। इसकी वजह से घरों से कूड़ा कलेक्शन करने वाले निगम के छोटे वाहन भी कॉलोनियों में नहीं पहुंचे।
एक से डेढ़ घंटा गाजियाबाद पहुंची ट्रेन
गाजियाबाद। बरसात के कारण 12 ट्रेनें एक से डेढ़ घंटा देरी से पहुंची। इस कारण से यात्रियों को स्टेशन पर परेशान होना पड़ा, क्योंकि स्टेशन पर भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को न बैठने की जगह मिल रही थी और न ही बरसात के कारण खड़े होने की। रविवार को गाजियाबाद स्टेशन पर देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों में नेताजी एक्सप्रेस 1.38 घटे देरी से पहुंची। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा, नार्थईस्ट 33 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 1.23 घंटा, पीएनपी 1.39 घंटा, केआई एक्सप्रेस 41 मिनट, केआर जीबीडी एक्सप्रेस 25 मिनट, मुरादाबाद दिल्ली एक्सप्रेस 24 मिनट, काशी विश्वनाथ एक घंटा और पदमावत 1.22 मिनट देरी से पहुंची।
धान और दलहन की फसल हुई नष्ट
मोदीनगर/मुरादनगर। बरसात के कारण मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्र में धान, उड़द और मूंग की फसल खराब हो गई। फसल खराब होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा सरसों की बुआई भी प्रभावित हुई। बारिश से खेतों में बिखरा सरसों का बीज खराब हो गया है।