इजराइल और हमास के बीच पिछले एक साल से जंग चल रही है. इस दौरान इजराइली सेना के हमलों से गाजा में तबाही मची हुई है. सेना लगातार गाजा में हवाई हमले कर रही है जिससे अबतक हजारों लोगों की मौत हो गई है वहीं कई घर मलबे में तब्दील हो गए हैं. इस बीच मिस्र के राष्ट्रपति का अब्देल-फतह अल-सिसी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि मिस्र ने इजराइल और हमास के बीच दो दिवसीय संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखा है, इस दौरान गाजा में रखे गए चार बंधकों को मुक्त कर दिया जाएगा.
मिस्र के राष्ट्रपति का अब्देल-फतह अल-सिसी का ने काहिरा में बोलते हुए कहा कि इस प्रस्ताव में कुछ फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के साथ ही गाजा पट्टी में मानवीय सहायता की डिलीवरी भी शामिल है. यह पहली बार है जब मिस्र के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से ऐसी योजना का प्रस्ताव रखा है. हालांकि इजराइल या हमास की तरफ से इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
दो दिवसीय संघर्ष विराम
दरअसल कतर और अमेरिका के साथ मिस्र हमास और इजराइल के बीच एक प्रमुख मध्यस्थ रहा है. राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी का कहना है कि उनके प्रस्ताव का लक्ष्य “स्थिति को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि एक बार दो दिवसीय संघर्ष विराम प्रभावी रूप से लागू हो जाए, इसके बाद इसे स्थायी बनाने के लिए बातचीत जारी रहेगी.
पिछले साल नवंबर में हुआ था युद्ध विराम
पिछले साल नवंबर में लड़ाई, बंधकों और कैदियों की अदला-बदली पर एक सप्ताह तक लगे युद्ध विराम के बाद से अब तक कोई संघर्ष विराम नहीं हुआ है. हालांकि कई देशों ने इसके लिए काफी कोशिश की. इस बीच इजराइल के मोसाद प्रमुख कतर के प्रधानमंत्री और सीआईए प्रमुख के साथ बातचीत के लिए रविवार को दोहा की यात्रा कर रहे हैं.
गाजा में लगातार हो रहे हमले
वहीं शनिवार 27 अक्टूबर को इजराइल ने गाजा में अपने हमले जारी रखे. इजराइली सेना ने उत्तर गाजा में 6 इमारतों को निशाना बनाया. इसस हमले में 45 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग इमारत के मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें कड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला गया. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले साफ कर दिया है कि हमास के खात्मे तक यह जंग जारी रहेगी.
7 अक्टूबर को हमास के इजराइल पर किए हमले के बाद से इजराइली सेना गाजा पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है. इस जंग में अब तक कम से कम 42 हजार लोगों की मौत हो गई है, वहीं करीब एक लाख से ज्यादा लोग जख्मी हो गए है. वहीं इन हमलों में गाजा का करीब 75 फीसद इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गया है.