यूपी के मुरादाबाद स्थित प्लास्टिक के पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई। कटघर थाना क्षेत्र में पंडित नगला बाईपास पर स्थित पीवीसी पाइप और वाटर टैंक के गोदाम में गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भीषण आग लग गई। इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से निकले जहरीले धुएं का गुबार आसमान में छा गया, इससे सांस लेना भी मुश्किल हो गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने चौकीदार और उसके परिवार को सुरक्षित निकाल। डीएम-एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर खुद मोर्चा संभाला। चार जिलों के दर्जनभर फायर टेंडर की मदद से करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पंडित नगला बाईपास को बंद कर दिया। आसपास के करीब दो सौ मकानों को भी पुलिस-प्रशासन ने एहतियातन खाली करा दिया था।
नगर कोतवाली क्षेत्र के बुधबाजार मानपुर निवासी सचिन मित्तल की बुधबाजार में सचिन ट्यूब नाम से पीवीसी पाइप, ओवर हेड वाटर टैंक की होलसेल की दुकान है। उन्होंने 2001 में हनुमानमूर्ति से पंडित नगला रोड पर देहरी गांव गली नंबर दो के मुहाने पर ही अपना गोदाम बना रखा है। आसपास के लोगों ने बाताया कि गुरुवार को गोदाम पर उसका चौकीदार धर्मेंद्र, उसकी पत्नी और तीन बच्चे मौजूद थे। तभी गोदाम के पिछले हिस्से में कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी या शार्ट सर्किट से आग लग गई। धीरे-धीरे आग गोदाम के अन्य भाग में भी फैलने लगी। प्लास्टिक का सामान होने के कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास का आसमान जहरीले धुएं के गुबार से भर गया। आसपास के दुकानदारों ने आग का गुबार देख भागकर चौकीदार और उसके परिवार को सकुशल बाहर निकाला, लेकिन तब तक जहरीले धुएं से लोगों का दम घुटने लगा। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पाकर तत्काल कटघर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। डीएम अनुज कुमार सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। रामपुर, संभल और अमरोहा के साथ ही डिजाइनको कंपनी से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। कुल 12 फायर टेंडर की मदद से 70 फायर फाइटर्स ने करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हनुमानपूर्ति से पंडित नगला बाइपास पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया। आग पर काबू पाने के बाद अंदर सर्च ऑपरेशन चलाकर यह सुनिश्चित किया गया कि कोई अंदर फंसा तो नहीं है। इस दौरान तेज हवा के कारण जहरीले धुएं का असर कई किलो मीटर दूर तक रहा। करीब 6-7 किलो मीटर दूर से ही धुएं का गुबार नजर आ रहा था। उधर, गोदाम के मालिक सचिन ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे वह गोदाम पर ताला लगाकर दुकान पर चले गए थे। दोपहर करीब 3:55 बजे गोदाम के पास ही लोहे की दुकान चलाने वाले पड़ोसी ने कॉल करके बताया कि आग के गोदाम में आग लग गई है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया, पंडित नगला क्षेत्र में पीवीसी पाइप के गोदाम में आग लगी थी। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। सभी विभागों के बेहतरीन सामंजस्य से आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई। हमारी प्राथमिकता थी कि लोगों को सुरक्षित रखा जाए इसीलिए ट्रैफिक रोकने के साथ ही आसपास के घर खाली कराए गए।