नई दिल्ली। आज 10 नवंबर को पूरे देश भर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार के साथ ही पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत भी हो गई है। ऐसे में अनुपम खेर से लेकर नील नितिन मुकेश तक कई बॉलीवुड सेलेब्स इस फेस्टिवल पर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
अनुपम खेर ने लिखा ये खास मैसेज
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा ‘आप सभी को धनतेरस की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं’।
हेमा मालिनी ने भी दी शुभकामनाएं
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा ‘पूरे देश में और विदेशों में भारतीय प्रवासियों के बीच दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है। यह एक ऐसा त्योहार है जिसमें पूरा देश उत्साह और उमंग के साथ भाग लेता है’।
नील नितिन मुकेश ने किया ये पोस्ट
नील नितिन मुकेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी पत्नी की एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में दोनों एथनिक ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा ‘हैप्पी धनतेरस’।