दिवाली का त्यौहार आने में कुछ दिन रह गए हैं। इस त्यौहार पर अलग-अलग राज्य फ्री एलपीजी सिलेंडर बांटने की योजना पर काम कर रही हैं। उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्य फेस्टिव सीजन के दौरान एलिजिबल परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए इस पहल में भाग ले रहे हैं। अगर आप भी फ्री एलपीजी सिलेंडर पाना चाहते हैं तो फटाफट से ये सारी डिटेल नोट कर लें।
इन राज्यों की सरकार दे रही हैं Free LPG Cylinder
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली के मौके पर राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों के लिए फ्री गैस सिलेंडर का वितरण शुरू कर दिया है। इसी तरह आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार ने भी मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर बांटने का ऐलान किया है। आंध्र प्रदेश में सभी पात्र महिलाओं को 31 अक्टूबर यानी की दिवाली के दिन से मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर मिलने शुरू हो जाएंगे। उत्तराखंड में सरकार की ओर से फ्री एलपीजी सिलेंडर दिए जाने की योजना साल 2027 तक बढाई गई है।
किन्हें मिलेगा फ्री एलपीजी सिलेंडर?
- इस फ्री एलपीजीसी सिलेंडर का फायदा वहीं उठा पाएंगे जिनके पास प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कनेक्शन होगा।
- आपका आधार आपके एलपीजी कनेक्शन से जुड़ा और वेरिफाईड होना चाहिए।
- इसके अलावा ई-केवाईसी प्रोसेस आपकी गैस एजेंसी के माध्यम से पूरी की जानी चाहिए।
- यदि आपने ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है, तो तुरंत अपनी गैस एजेंसी पर जाएं ताकि आप इस योजना का फायदा उठा पाएं।
आपको बता दें कि सामान्य ग्राहकों के मुकाबले उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलता है। इसी साल मार्च महीने में सरकार ने मार्च 2025 तक के लिए 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी थी। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा।
कैसे मिलेगा फ्री एलीपीजी सिलेंडेर?
योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र ग्राहकों को कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले गैस सिलेंडर की पूरी कीमत का भुगतान करें। ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर खरीदने के लिए पूरी कीमत का भुगतान करना होगा।
फिर पैसे रिफंडिंग प्रोसेस शुरू होगा। इसमें भुगतान किए जाने के बाद, राशि तीन से चार दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में राशि वापस कर दी जाएगी। इस तरह से आप आसानी से मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का फायदा उठा सकते हैं।