दिल्ली MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत पर चित्रकूट के सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला मुख्यालय में ठोल नगाड़े की धुन में धूम धड़ाके के साथ रेवड़ियां बांट कर विजय उत्सव जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सन्तोषी लाल शुक्ला कर्वी नगर प्रत्याशी रागनी सोनी, प्रमोद कुमार सोनी, लेसीना ज्ञानचंदानी(जिला महासचिव यूथ विंग), श्याम बाबू त्रिपाठी , सुरेश सिंह पटेल , आशा श्री, कमलेश गुप्ता, दयावंती , शोभा पटेल ,पार्वती गुप्ता , सुनीता विश्वकर्मा ,अंकुर कुमार, डॉ रमाकांत गुप्ता ,राम नाथ वर्मा, योगेंद्र रैकवार आदि लोग उपस्थित हुए।
रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव
मो.9519249671



