यूपी के मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे बाईपास पर पुराना टोल प्लाजा के पास शुक्रवार दोपहर दो कारों में सवार बदमाशों ने खुद को पुलिस और जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर दिल्ली से रामपुर जा रही कार को रोक लिया। कार में टांडा के छह युवक सवार थे, जो सऊदी से लौट रहे थे। आरोपियों ने सोना और संपत्ति के लिए तमंचे के बल पर बंधक बनाकर उनका अपहरण कर लिया और अपनी कार में डाल कर मूंढापांडे के रौंडाझौड़ा स्थित एक फार्म हाउस में ले गए। आरोपियों के चंगुल से छूट कर एक शख्स ने ग्रामीणों और पुलिस को जानकारी दे दी। जब पुलिस और ग्रामीणों ने घेरा तो बदमाश बंधकों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। बाद में बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने देर शाम मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों तौफीक और राजा को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के दो साथी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले नावेद, शाने आलम, तुतव्वली, जाहिद और जुल्फेकार सऊदी अरब में काम करते हैं। शुक्रवार को पांचों लंबे समय बाद घर लौट रहे थे। उधर रामपुर के टांडा का ही कार चालक जुल्फेकार एक परिवार को छोड़ने दिल्ली एयरपोर्ट गया था। छोड़ने के बाद वह पांचों लोगों को लेकर टांडा लौट रहा था। शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मैनाठेर और मूंढापांडे थाना के सीमा के पास स्थित पुराने टोल के पास पीछे से आई बोलेरो और स्विफ्ट कार सवार चार लोगों ने ओवर टेक करके युवकों की अर्टिगा कार रोक ली। आरोपियों ने एक ने पुलिस की कैप पहन रखी थी। खुद को पुलिस और जांच एजेंसी का अधिकारी बताते हुए चेकिंग के लिए सभी को कार से नीचे उतरने को कहा। इसी बीच तमंचा निकाल कर बदमाशों ने अर्टिगा चालक और सऊदी से लौटे पांचों युवकों को बंधक बना लिया।
अर्टिगा छोड़ अपनी गाड़ी से ले गए फॉर्महाउस
अर्टिगा वहीं छोड़कर चारों बदमाशों सभी छह लोगों को अपनी गाड़ी में डाल कर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में जंगल के रास्ते रौंडाझौड़ा चौकी क्षेत्र के गांव भायपुर स्थित एक फार्महाउस के पास ले गए। बदमाशों को शक था कि सऊदी अरब से लौटे युवकों ने अपने शरीर में सोना छिपा रखा है। बदमाश युवकों का पेट चीरने की तैयारी करने लगी। उसी दौरान एक युवक किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूट कर भागा और शोर मचाते हुए ग्रमीणों को एकत्रित कर लिया। बाद में सूचना पाकर एसएचओ कटघर राजीव कुमार शर्मा भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस और ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो बदमाश अपनी गाड़ी में ही बंधकों को छोड़कर भाग निकले।
पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में 2 बदमाश घायल
बदमाशों के भागने के बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने जंगलों में कॉम्बिंग शुरू कर दी। देर शाम करीब सात बजे गांव भायपुर के पास ही पुलिस ने जब दो बदमाशों को घेरा तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस के जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और दोनों वहीं गिर गए। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों की पहचान कटघर के रामपुर दोराहा निवासी तौफीक और उत्तराखंड के काशीपुर निवासी राजा के रूप में हुई है।
एयरपोर्ट से ही पीछा कर रहे थे बेखौफ बदमाश
सऊदी से लौटे युवकों का अपहरण करने वाले बदमाश कितने बेखौफ थे इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े हाईवे पर अपहरण किया और किसी को पता तक नहीं चला। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि जब पांचों युवक दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे और अर्टिगा चालक उन्हें लेकर टांडा के लिए निकला तो बदमाश उन पर नजर बनाए हुए थे। बदमाश दिल्ली से ही बोलेरो और स्वीफ्ट डिजायर कार में अर्टिगा के पीछे लग गए।
बदमाशों को थी भारी मात्रा में सोना लाने की सूचना
जिन छह युवकों को बंधक मुक्त कराया गया वह घंटों बाद तक सदमे में रहे। पीड़ितों ने बताया कि बदमााशों को सूचना थी कि सऊदी से लौट रहे युवक अपने शरीर में सोना छिपा कर ला रहे हैं। दरअसल रामपुर के टांडा, स्योहारा क्षेत्र में यह चर्चा रहती है कि खाड़ी देशों में काम करने वाले युवक शरीर में सोना छिपाकर आते हैं। इस अपहरण के मामले में भी बदमाशों को किसी ने यही मुखबिरी की थी।