मेजा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सहायक पुलिस आयुक्त मेजा कार्यालय/आवास और कार्यालय में नियुक्त कर्मचारीगण के लिए मेजा खास में जमीन अधिग्रहीत करते हुए तहसीलदार मेजा को राजस्व अभिलेखों में उक्त भूमि को गांव सभा के खाते से निरस्त कर सहायक पुलिस आयुक्त मेजा के कार्यालय / आवास तथा कार्यालय में नियुक्त कर्मचारीगण के आवास निर्माण के नाम में दर्ज कर खतौनी की सत्य प्रतिलिपि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।
डीएम ने शासकीय अधिसूचना संख्या 35/740/एक-1-2016 दिनांक 03 जून 2016 द्वारा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए मेजा खास पहाड़ी पर स्थित गाटा संख्या 1080 मि.6(4)बंजर पहाड़ 8.5050 हेक्टेयर में से .2500 हेक्टेयर जमीन को अपने अधिकार में लेते हुए तहसीलदार मेजा से गांव सभा के खाते से निरस्त करने और सीओ कार्यालय के नाम दर्ज करने के लिए निर्देशित किया है।
बता दें कि यह मामला काफी दिन से चला आ रहा था जिसे आज डीएम ने पूरा कर दिया।