बता दे की राष्टीय पत्रकार संघ भारत का काफिला उत्तर प्रदेश के 74जनपदो से गुजरते हुए पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, गुजरात महाराष्ट, तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, झारखन्ड, छत्तीसगढ़ राजस्थान जम्मू-कश्मीर,पंजाब, हरियाणा,गोवा,मध्य प्रदेश सहित 22 प्रान्तो में अपनी पहचान को पुख्ता बनाते अब देश की राजधानी दिल्ली में शोहरत का परचम बुलन्द कर रहा है।जहां मशहूर फिल्मी ऐक्टर, मशहूर पत्रकार तथा सीने जगत का चर्चित चेहरा राजेश पंडित, दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के मशहूर अधिवक्ता चर्चित पत्रकार ए0 के0 जैन, सुप्रीम कोर्ट की मशहूर अधिवक्ता पत्रकार विमल सिन्हा , तथा पुर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, दिल्ली प्रभारी रामरतन सिंह लकी तोमर, कैलाश सिह , शामिल होकर जहां परचम को बुलन्दी दे रहे थे वहीं अब दिल्ली के चर्चित प्रधान सम्पादक दैनिक चर्चा आज की, लवलेश पांडेय ने भी संगठन में शामिल होकर संगठन मन्त्री का पद संभाल लिया है। निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा राष्टीय पत्रकार संघ भारत पत्रकार हित में अग्रणी भुमिका निभा कर अपनी अलग पहचान कायम कर लिया है।संगठन में शामिल सभी साथियों का दिल से आभार, हार्दिक अभिनन्दन स्वागत है।
Contact Us For Advertising:
info@charchaaajki.in