नई दिल्ली। फलस्तीन और इस्राइल के बीच का माहौल एक बार से गर्माया हुआ है। शनिवार की सुबह फिलिस्तीन ने इजरायल पर हमला किया। इस हमले से 300 लोगों की जान गई और हजारों की संख्या में लोग घायल है।
इस बीच खबर आई कि नुसरत भरूचा इजराइल में फंस गई है, जिसके चलते एक्ट्रेस से संपर्क नहीं हो पा रहा है था। हालांकि, अब नुसरत के परिवार और फैंस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस अपने देश वापस लौट आई हैं।
मुंबई लौटी नुसरत भरूचा
जिसमें वह अपने बॉडीगार्ड के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रही है। जैसे ही एक्ट्रेस एयरपोर्ट से बाहर निकलती है तभी मीडिया उन्हें चारों तरफ से घेर लेती है। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर थोड़ा डर नजर आया। हालांकि, उन्हें किसी मीडिया पर्सन को कोई जवाब नहीं दिया। वह अपनी गाड़ी में बैठकर घर की और निकल गई।
दूतावास की मदद से लौटी भारत
अभिनेत्री नुसरत भरुचा से संपर्क किया गया और दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है। वह सुरक्षित हैं और भारत आ गई हैं। बता दें कि नुसरत हाइफी फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए इजराइल गई थी और हमास के हमले के बाद उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था।