लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। निर्माता ने सीलिंग फैन से लटककर आत्महत्या की। उनका शव उनके कर्नाटक स्थित घर में सड़ी-गली अवस्था में मिला है। फिल्म निर्माता का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें ‘एडेलु मंजूनाथ’ और ‘डायरेक्टर्स स्पेशल’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। उन्हें बेंगलुरु के मदनायकना हल्ली में उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया। बताया जा रहा है कि गुरुप्रसाद ने पैसों की तंगी के चलते सुसाइड किया। गुरुप्रसाद के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री के लोग सदमे में है।
गुरुप्रसाद ने की आत्महत्या
एसपी सीके बावा ने गुरुप्रसाद की मौत की पुष्टि की और बताया कि 5-6 दिन पहले कन्नड़ फिल्म निर्माता को अपने अपार्टमेंट में घुसते हुए देखा गया था और फिर वे गायब हो गए। इसके अलावा, शव की हालत से पता चलता है कि गुरुप्रसाद ने 5-6 दिन पहले आत्महत्या की होगी। बावा ने यह भी कहा कि फिल्म निर्माता पैसों की तंगी से जूझ रहे थे और इसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है। अभी हमारे पास सिर्फ इतनी जानकारी है। पुलिस उनकी मृत्यु के समय और परिस्थितियों की पुष्टि करने के लिए जांच कर रही है।
पुलिस को लगी मौत की भनक
पुलिस उनकी मौत के समय और परिस्थितियों की पुष्टि करने के लिए जांच कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, उनके घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जांच करने पर अधिकारियों को पता चला कि गुरुप्रसाद छत के पंखे से लटके हुए थे, जिससे पता चलता है कि उन्होंने कई दिन पहले आत्महत्या की थी।
निर्माता गुरुप्रसाद तनाव में थे
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि गुरुप्रसाद लोगों से लिए कर्ज की वजह से तनाव में रहते थे। वह लेनदारों के दबाव में थे, जिसके कारण उन्होंने परेशान होकर आत्महत्या करने का फैसला लिया। हाल ही में उन्होंने दूसरी शादी की तैयारी के लिए भी कर्ज लिया था जो वो नहीं चुका पाए और कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद पर पैसों का भुगतान न करने का आरोप लगाया था।
गुरुप्रसाद की हिट फिल्में
फिल्म निर्माता के अलावा, गुरुप्रसाद ने कई फिल्मों में अभिनय भी किया था और इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एडेमा’ की शूटिंग में बिजी थे। अब गुरुप्रसाद की मौत के बाद इस फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई।