महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट फील्ड पर अपनी शानदार फिनिशिंग पारियों और मैदान के बाहर सादा ज़िंदगी जीने के लिए जाने जाते हैं. अपने 42वें बर्थडे पर धोनी ने सोशल मीडिया पर धोनी एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो पेट्स के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाते दिखे थे, जिसे देख सबने माही की तारीफ की थी. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कैप्टन ‘हुक्का’ पीते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपने लंबे बालों वाले लुक के साथ सूट में नज़र आ रहे हैं और उनके अगल-बगल कुछ लोग भी दिख रहे हैं. इसी दौरान सीएसके के कप्तान हुक्का पीते हुए दिखे. धोनी ने पहले हुक्का मुंह में लगाकर धुआं खींचा और फिर वो धुंआ बाहर करते हुए दिखे. धोनी की इस वीडियो पर लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर कीं. कुछ लोग माही के साथ दिखे, तो कई लोगों ने पूर्व भारतीय कैप्टन को ट्रोल किया.
https://twitter.com/_FaridKhan/status/1743721272683467205?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1743721272683467205%7Ctwgr%5E4ef43dac2faeefa736826c80b21f2e37c9cf4b6d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fcricket%2Fchennai-super-kings-captain-ms-dhoni-seen-smoking-hookah-fans-reacted-watch-viral-video-2579267
एक यूज़र ने लिखा, “माही की मर्जी.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “आईपीएल जीतने की खुशी में अभी से पार्टी कर रहे माही भाई. इसी तरह लोगों ने वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए.
2023 में चेन्नई को बनाया था चैंपियन
बता दें कि पिछले साल खेले गए आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था. सीएसके की टीम धोनी की कप्तानी में 2023 के ज़रिए पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. पूरे सीज़न में धोनी ने टीम के लिए कुछ शानदार फिनिशिंग पारियां खेली थीं, जिससे फैंस का खूब मनोरंजन हुआ था.
अब तक ऐसा रहा धोनी का आईपीएल करियर
एमएस धोनी ने अब तक अपने करियर में 250 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 218 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 38.79 की औसत और 135.92 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए. इस दौरान चेन्नई के कप्तान ने 24 अर्धशतक लगाए हैं.