गाजियाबादः 1000 और 500 के पुराने नोट बंद हुए करीब 6 साल हो गए. लेकिन काले धन के कुबेरों के पास अब भी लाखों-करोड़ों रुपये पड़े हुए हैं, जिसको बदलने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं. हालांकि पुलिस की तत्परता उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का है, जहां पुराने नोटों के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुराने 500-500 के नोट की 97 लाख रुपये की करंसी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुरानी करेंसी को 15 टके की कमीशन पर बदलने के लिए पैसे लेकर आया था. हालांकि इस दौरान मुख्य आरोपी सहित दो लोग मौके से फरार हो गए. घटना खोड़ा थाना क्षेत्र की है.
इसके अलावा गाजियाबाद जिले के ट्रोनिका सिटी थाना इलाक़े में एक नाबालिग किशोरी के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. लोनी क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सूर्यबली मौर्य ने शनिवार को बताया कि मामले के मुख्य आरोपी चांद को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो किशोर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले का चौथा आरोपी फ़रार हो गया है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है. एसीपी ने घटना के संदर्भ में बताया कि 16 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ उसके ‘बॉय फ्रेंड’ और तीन अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीड़ित किशोरी ने ट्रॉनिका सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि वह सादिकपुर निवासी चांद नामक युवक को पिछले डेढ़ साल से जानती थी, चांद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. एसीपी मौर्य ने बताया कि गत सात अक्टूबर को पीड़िता को चांद ने अपने दोस्त के कार्यालय में बुलाया, जहां चांद ने उसके साथ कथित बलात्कार किया, उसके अलावा तीन अन्य लोगों ने भी कथित रूप से बारी-बारी से पीड़िता के साथ बलात्कार किया.