मेष (Aries)
आज नौकरी में स्थानांतरण के योग हैं. आपको किसी जरूरी कार्य से दूर जाना पड़ सकता है. व्यापार में कुछ समस्या आ सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी नए व्यक्ति के हाथ में ना दें. अन्यथा कार्य बनते बनते बिगड़ जाएगा. यात्रा में जरा सी भी सावधानी दुर्घटना का सबब बन सकती है. किसी सरकारी योजना का लाभ मिलने से वंचित रह जाएंगे. उद्योग धंधे में सहयोगियों से अकारण मतभेद हो सकते हैं.जिससे धंधे में व्यवधान उत्पन्न हो सकती जाएगा. कोर्ट कचहरी के मामले में विशेष सावधानी बरतें. इष्ट मित्रों से विशेष योजना पर विचार विमर्श होगा. शत्रु पक्ष पर दबाव बढ़ेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अध्ययन की दृष्टि से बहुत अच्छा नहीं रहेगा.
उपाय :- कच्चा घड़ा जल में बहाएं. पक्षियों की सेवा करें.
वृषभ (Taurus)
आज कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. नौकरी में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. राजनीति में पार्टी बदलने से पहले खूब सोच विचार अवश्य कर लें. व्यापार में लाभ एवं उन्नति के अधिक अवसर प्राप्त होंगे. किसी परीक्षा का मीठा फल प्राप्त होगा.किए गए परिश्रम का मीठा फल प्राप्त होगा. सहयोगियों के साथ मिलजुलकर कार्य करने से लाभ होगा. दूसरों को अपनी कमजोरी का पता न चलने दें. लोग आपकी कमजोरी का लाभ उठा सकते हैं. व्यवहार अच्छा बनाए रखें. जो भी बोले सोच समझ कर बोले. लंबे समय से रुके हुए कार्य सिद्ध होंगे. मेहनत करने से भाग्य साथ देगा. शासन की ओर प्रवृत्ति बढ़ेगी. बहुराष्ट्र कंपनी में कार्यरत लोगों को अपने देश से कहीं दूर जाना पड़ सकता है. अनावश्यक तर्क वितर्क से बचें.
उपाय :- चांदी के बर्तन में दूध एवं पानी पिएं.
मिथुन (Gemini)
आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार से होगी. व्यापार में कोई ऐसा घटना घट सकती है. जिससे आपको यकायक धन लाभ होगा. राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. विद्यार्थियों को अध्ययन में आ रही बाधा दूर होगी. कार्य क्षेत्र में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण कार्य से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. किसी वरिष्ठ व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी .बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. भूमि, भवन ,वाहन ,कृषि आदि कार्य में संलग्न लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्य में आप सक्रिय भूमिका निभाएंगे. परिवार संग किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. विज्ञान एवं शोध कार्य करने वाले लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. आपकी कोई महत्वाकांक्षा पूर्ण होगी. नवीन व्यापार शुरू करने की योजना सफल होगी.
उपाय :- श्रीराम दरबार में आराधना करें.
कर्क (Cancer)
आज नौकरी में पदोन्नति होगी. या पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. व्यापार में नवीन साथी से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. सुरक्षा के क्षेत्र में नौकरी तलाश रहें लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. राजनीति में आपका पद एवं कद बढ़ सकता है. कला, अभिनय, गीत,संगीत, लेखन के कार्य में संलग्न लोगों को सरकारी मदद मिलेगी. भूमि के क्रय विक्रय ,कृषि कार्य ,उद्योग धंधे आदि में लगे लोगों को अपने प्रियजनों एवं मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. जेल में बंदी जेल से मुक्त हो जाएंगे. किसी लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने की योग बनेंगे.
उपाय :- निम्न मंत्र का 108 बार जाप करें. ॐ श्रीं ह्लीं श्रीं महालक्ष्मयै नमः.
सिंह (Leo)
आज कार्य क्षेत्र में अपने अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारी से व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है. व्यापार में कोई ऐसी घटना अथवा अनुबंध हो सकता है जिससे आपको बड़ी धन राशि प्राप्त होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में बेहद सजगता एवं सावधानी बरते. अन्यथा आपके लिए संकट खड़ा हो सकता है. राजनीति में कोई विश्वासपात्र व्यक्ति धोखा कर सकता है. विद्यार्थियों को अध्ययन से संबंधित कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. दुर्घटना हो सकती है. पुलिस के झमेले में पड़ सकते हैं.
उपाय :- आज केले के पेड़ की पूजा करें.
कन्या (Virgo)
आज कार्यक्षेत्र में विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. आप धैर्य से काम लें.व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. नवीन व्यापार शुरू कर सकते हैं. नौकरी में अधीनस्थ से व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. उद्योग धंधे में राजनीति में किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने में कुछ समय लगेगा. पारिवारिक समस्याएं गंभीर रूप ले सकती हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा.
उपाय :- आज प्रात:काल उठकर दोनों हथेलियां को कुछ क्षण देखकर तीन चार बार अपने चेहरे पर फिराएं.
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए अत्यधिक शुभ एवं लाभदायक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बना रहेगा. अधिक वाद विवाद वाली स्थिति से बचें. किसी के बहकावे में न आए. व्यवसाय के क्षेत्र में किए गए कार्यों का लाभ मिलेगा. आजीविका के क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने से लाभ होगा. मनपसंद भोजन प्राप्त होगा. नौकरी में अपने कार्य के अतिरिक्त और अधिक जिम्मेदारी रहेगी. राजनीति में कोई भी बड़ा निर्णय जल्दबाजी में ना लें. खूब सोच विचार कर करें ले. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी अधूरे कार्य में सफलता मिलेगी. उद्योग धंधे में विस्तार कर सकते हैं.
उपाय :- भगवान सत्यनारायण की कथा करें अथवा कराएं.अंधों को मिश्री दान करें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज व्यापार में भाई बहनों के सहयोग से फोर्स से जुड़े लोगों को अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. राजनीति में आपके साहस एक पराक्रम को देख विरोधी भी सहम जाएंगे. नौकरी में आपकी कार्यशैली की सरहाना होगी. दिन की शुरुवात में पहले से सोचे समझ कार्य में सफलता प्राप्त होगी. दिन के उतराद में अपेक्षा से अधिक संघर्ष बढ़ सकता है. कार्य पूर्ण न होने तक उसे सार्वजनिक ना करें. सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी करने वाले लोगों को लाभ प्राप्त होगा. सहकर्मियों की ओर से सहयोग मिलेगा. निजी व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपने नवीन कार्य योजना से लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी.
उपाय:- प्रातः उठते ही चीटियों को चीनी, शक्कर,बूरे में मिलाकर डालें.
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए कुछ संघर्ष युक्त रहेगा. अतिरिक्त परिश्रम करने के बाद परिस्थितियां कुछ अनुकूल होंगी. अपनी सोच को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. किसी के बहकावे में ना आए. शत्रु पक्ष से सावधान रहें. वह आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में अधिक संवेदनशील बनने की आवश्यकता रहेगी. अपनी कार्यशैली में सकारात्मक परिवर्तन की ओर ध्यान दें. आलस से बचें. व्यापार में किसी प्रियजन का सहयोग मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण कार्य करने की जिम्मेदारी मिलेगी. राजनीति में महत्वपूर्ण पद अथवा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी.
उपाय :- आज त्रिकोण मंगल यंत्र की पूजा करें.
मकर (Capricorn)
आज लाभ एवं उन्नति कारक समय रहेगा. पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता के संकेत प्राप्त होंगे. विद्यार्थियों के साथ सतर्कता पूर्वक व्यवहार करें. योजनाओं का खुलासा न करें. सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. अपने व्यवहार को लचीला बनाने की कोशिश करें. कार्य क्षेत्र में संघर्ष के बाद सफलता प्राप्त होगी. अपने सहकर्मियों के साथ तालमेल युक्त व्यवहार रखें. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिलेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को विदेश से बुलाया जा सकता है. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु घर से दूर जाना पड़ेगा.
उपाय :- शिवलिंग का जल अथवा दूध से अभिषेक करें.
कुंभ (Aquarius)
आज आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में विरोधी पक्ष को ना बताएं. आपकी योजनाओं में बाधा डालेंगे. कार्य क्षेत्र में सहयोगी जनों के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता रहेगी. किसी भी प्रकार से मन को कार्यों में व्यस्त रखने की कोशिश करें. राजनीति में आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. व्यापार में नए सहयोगी धोखा दे सकते हैं. परिवार में व्यर्थ आपसी मतभेद हो सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. विदेश की यात्रा पर जाने की अभिलाषा पूर्ण होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को ज्यादा नकारात्मक होने से बचना होगा.व्यापार में आय की अपेक्षा व्यास अधिक होगा.कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी ठीक से करें.
उपाय :- आज स्फटिक के शिवलिंग का अभिषेक करें और भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें
मीन (Pisces)
आज के दिन के अपने महत्वपूर्ण कार्य को करने का प्रयास करें. अपने व्यवहार को नरम बनाए रखें। क्रोध से बचें. आजीविका के क्षेत्र में संलग्न लोगों का नौकरी में संघर्ष बढ़ सकता है. नौकरी में स्थानांतरण के योग हैं. संयमित व्यवहार रखें. शासन सत्ता से जुड़े लोगों को विशेष सफलता एवं सम्मान मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण पद मिलेगा. व्यापार में सरकारी बाधा के कारण आया विघ्न दूर होगा. किसी महत्वपूर्ण राजनीतिक पद के मिलने से वर्चस्व स्थापित होगा. परिवार में कठोर वाणी का प्रयोग करने से बचें. अन्यथा वाद विवाद हो सकता है. नौकरी की तलाश पूरी होगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे.
उपाय :- शनि चालीसा का पाठ करें, गरीब निर्धन लोगों की यथा संभव सहायता करें.