मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा के रहने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व नगर कार्यवाह को चालक ने ट्रक से कुचलने की कोशिश की। संघ नेता बोनट पर लटक गए। आरोप है कि ट्रक चालक उन्हें 4 किलोमीटर तक घसीटता ले गया। पुलिस ने पीछा कर ट्रक रुकवाया, जिसके बाद संघ नेता को बचाया जा सका। ट्रक के चालक और क्लीनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हादसा मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गुरुवार देर रात 10 बजे हुआ। मुरादाबाद के बागड़पुर गांव निवासी संघ के पूर्व नगर कार्यवाह जयवर्द्धन सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का काम कर कार से घर लौट रहे थे। आरोप है कि गांव के पास कार में पीछे से एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जयवर्धन कार से उतरे और ट्रक को रोकने की कोशिश करने लगे। आरोप है कि चालक ने ट्रक नहीं रोका और जयवर्द्धन पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। जान बचाने के लिए जयवर्धन ट्रक के बोनट पर चढ़ गए।
चालक ने ट्रक रोकने की बजाए उसे हाईवे पर दौड़ा दिया। करीब 4 किलोमीटर ट्रक को दौड़ाता रहा। पाकबड़ा में पुलिस ने ये सब देखकर पीछा किया और ट्रक को रोका। संघ के पूर्व नगर कार्यवाह को सुरक्षित ट्रक से उतारा। सूचना पर बीजेपी और आरएसएस के काफी कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। जयवर्द्धन सिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर पुलिस को दी है। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। ट्रक के चालक और क्लीनर को पकड़ लिया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।