08/12/2022/चित्रकूट- राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन व भाजपा नेता शानू गुप्ता के नेतृत्व में चित्रकूट कर्वी पुरानी बाजार में व्यापारियों ने वाणिज्यिक कमिश्नर विजय सोनी को सौंपा माँग पत्र ।।
कहा कि एसआईबी के छापे मारी से जिले के व्यापारियों पर भय का माहौल है इस कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोका जाए एसआईबी की छापे मारी शिकायत पर ही सम्भव है तथा अनावश्य छोटे व मझोले व्यापारियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कहा कि ।।कोरोना काल से 2 वर्ष तक व्यापारी बहुत ही प्रभावित हुए है उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है अब समय सुधर रहा है व्यापारियों को राहत देने की जरूरत है ।। सादर अनुरोध किया कि व्यापारियों पर उत्पीड़ात्मक कार्यवाही न किया जाए बल्कि संदेह की स्थिति पर उन्हें पहले सूचना दी जाए ।। जिसपर वाणिज्यकर अधिकारियों ने कहा कि छोटे मझोले व्यापारियों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है यह जनरल चेकिंग नहीं हो रही बल्कि ऊपर से जारी होने वाली लिस्ट के अनुसार ही चेकिंग की जा रही है किसी भी व्यापारी के साथ गलत नहीं होगा ।। व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने वहाँ पर मौजूद सैकडों व्यापारियों से कहा कि आप सभी भयमुक्त होकर अपना व्यापार करें डरने की जरूरत नहीं है ।। इस मौके पर मंडल सचिव विनोद आर्य जिला उपाध्यक्ष नन्द किशोर गुप्ता मंडल महामंत्री शेशू जायसवाल नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता संरक्षक करामत अली मंत्री अखिलेश मौर्य जिला कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल युवा उपाध्यक्ष रविराज अग्रहरि विष्णु केसरवानी राजेन्द्र मामा अजय कुमार संजय सोनी उमेश केसरवानी महादेव वर्मा विजय साहू आशीष सोनी प्रदीप मिश्रा प्रमोद केसरवानी अजय सिंह सहित सैकड़ों व्यापारी व पदाधिकारी मौजूद रहें ।।
रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव
मों9519249671



