नई दिल्ली: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट से टीम इंडिया में एक खालीपन सा आ गया है। विराट ने अपने 14 साल के टेस्ट करियर में टेस्ट करियर में स्वर्णिम उपलब्धियों को हासिल किया, लेकिन अचानक उनके संन्यास हर कोई हैरान है। विराट कोहली टीम इंडिया के लिए अब सिर्फ वनडे में खेलते हुए दिखेंगे। विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा खुलासा किया है। भारतीय टीम में शास्त्री और कोहली जोड़ी सुपर हिट थी। इन दोनों के नेतृत्व में टीम इंडिया ने देश और विदेश में अनगिनत मैचों में जीत हासिल की।
वहीं अब रवि शास्त्री ने बताया कि विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा करने से पहले उनसे बात की थी। रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में बताया कि कोहली ने संन्यास लेने से पहले उनसे क्या कहा। कोहली ने शास्त्री को बताया था कि उन्होंने टीम को सब कुछ दे दिया है और उन्हें कोई पछतावा नहीं है। ये बात विराट कोहली ने रिटायरमेंट से एक सप्ताह पहले रवि शास्त्री को बताई थी।
विराट कोहली ने शास्त्री से क्या-क्या कहा?
आईसीसी रिव्यू में संजना गणेशन के साथ बातचीत में रवि शास्त्री ने बताया कि, ‘कोहली का मन पूरी तरह से साफ था। कोहली ने साफ कहा कि रिटायरमेंट को लेकर फैसले में उनके मन में कोई शक नहीं है। कोहली का मन कह रहा था कि अब बस हो गया। रवि शास्त्री ने ये भी माना कि कोहली के फैसले से उन्हें हैरानी हुई। उन्हें लगा था कि कोहली अभी दो-तीन साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन जब आप मानसिक रूप से थक जाते हैं, तो आपका शरीर भी जवाब दे देता है। आप शारीरिक रूप से कितने भी फिट क्यों न हों, लेकिन अगर आप मानसिक रूप से थक गए हैं, तो यह आपके शरीर को संदेश देता है कि अब बस हो गया।
उन्होंने कहा, कोहली की लोकप्रियता भी उनकी थकान का कारण बनी। कोहली को पूरी दुनिया में सम्मान मिला है। पिछले एक दशक में उनके जितने प्रशंसक किसी के नहीं रहे। चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या साउथ अफ्रीका, लोग उन्हें देखने के लिए आते थे। उनसे लोगों का प्यार और नफरत का रिश्ता था। लोग उनसे गुस्सा भी होते थे, क्योंकि वे दर्शकों को उकसाने की क्षमता रखते थे। वे जिस तरह से जश्न मनाते थे, उससे उनकी तीव्रता दिखती थी।’