मुजफ्फरनगर। दादा की तबीयत खराब होने पर चालक ने छुट्टी मांग ली, तो उद्यमी आग बबूला हो गया। चालक को 20 थप्पड़ मारने की सजा सुना दी। उद्यमी के कार्यालय में ही चालक ने खुद को थप्पड़ मारे। उसके साथ जमकर गाली गलौज की गई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर आल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है। वह जल्द ही उच्चाधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड निवासी उद्यमी विशु तायल श्रीराम ग्रुप आफ इंडस्ट्री के निदेशक हैं। इनका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। उसमें देखा जा रहा है कि कानपुर देहात निवासी डंपर चालक मनोज यादव खुद को एक के बाद एक लगभग 20 से अधिक बार थप्पड़ मारता है।
‘अभी और थप्पड़ लगा, मेरे मन को शांति नहीं मिली’
विशु तायल कहता है कि जोर से थप्पड़ लगा, तभी विशु तायल अपने साथी गोपाल से भी उसे थप्पड़ लगवाता है और कहता है कि यह होता है थप्पड़। इसके बाद फिर से 20 थप्पड़ लगाने के लिए कहता है। चालक के रुकने पर कहता है कि अभी और थप्पड़ लगा, मेरे मन को शांति नहीं मिली।
गाली गलौज करते हुए कहता है कि छुट्टी क्यों मांग रहा था, जब 10 हजार रुपये दे दिए। इस वीडियो के प्रसारित होने पर आल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रिंस यादव ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि चालक मनोज यादव के साथ ज्यादती हुई है। एसोसिएशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता डीएम व एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
वहीं, पीड़ित मनोज यादव ने फोन पर बताया कि उसके दादा की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके लिए उसने 10 हजार रुपये लिए थे। अब वह छुट्टी जाना चाहता था, लेकिन विशु तायल ने उसे अपने कार्यालय में बुलाकर थप्पड़ लगवाए और अभद्रता भी की। नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल का कहना है कि इस घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है, यदि तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
उधर, विशु तायल से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया, उनको वाटसएप पर मैसेज भी भेजा, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।
चालक के कान के पर्दे में आई चोट
पीड़ित मनोज यादव ने बताया कि खुद को थप्पड़ मारने की वजह से उसके कान के पर्दे में चोट आई है। घटना छह मई की है। उसके बाद से वह अपने गांव कानपुर देहात में वापस आ गया था। तभी से कान में दर्द हो रहा था, चिकित्सक को दिखाने पर पता चला कि कान का पर्दा प्रभावित हुआ है।