जालंधर। लांबड़ा थाने के अंतर्गत लल्लियां खुर्द में चार बच्चों के पिता एक मजदूर की उसकी पत्नी ने हत्या कर दी। उसकी पत्नी मौके से फरार हो गई। मृतक की पहचान ललियां खुर्द निवासी झारखंड करीब 35 वर्षीय मासीसूरन के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए गुरदयाल सिंह निवासी ललियां खुर्द ने बताया कि मसीसूरन नाम का मजदूर पिछले दो माह से अपने चार बच्चों और पत्नी के साथ उनके यहां काम कर रहा था।
मृतक के बच्चों ने कहा- माता-पिता के बीच हुआ था झगड़ा
जिसकी हत्या हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक मासी सुरन अपने परिवार के साथ गांव के बाहर कुएं पर रहता थी। सोमवार सुबह उन्हें आसपास के कुओं पर रहने वाले लोगों से सूचना मिली कि उनके मजदूर का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक के बच्चों ने उनको कहा कि देर रात माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ था।
पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी
बच्चों ने कहा कि जब वे सुबह उठे तो उनकी मां घर पर नहीं थी और पिता के सिर पर चाकू से वर्कर हत्या की गई थी। उसकी शोक खून से लाजपत मिला और पास ही एक चाकू भी पड़ा था। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना लांबड़ा पुलिस को दी गई और लांबड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी महिला फरार, पुलिस कर रही तलाश
थाना प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि हत्या के पूरे कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल घरेलू लड़ाई झगड़ा ही बताया जा रहा है। आरोपित महिला की तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।