नई दिल्ली. टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के अचानक संन्यास से हर कोई हैरान था. इस ऐलान के बाद पहली बार यह दिग्गज मैदान पर कोई मैच खेलने उतरने वाला था. फैंस उनको सफेद जर्सी मे उनके टेस्ट में दिए गए योगदान पर अपनी तरफ से खास विदाई देने पहुंचे तो आसमान में अचानक झमाझम बारिश के बीच ऐसा नजारा दिखा जिसे इससे पहले नहीं देखा गया था. विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास पर मानो परिंदे भी सलामी देने पहुंचे थे.
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक अद्भुत पल उस समय आया जब बारिश से भीगा हुआ शाम का माहौल था. बादल छाए हुए थे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL 2025 मुकाबले का भविष्य अधर में लटका हुआ था. टेस्ट से संन्यास की घोषणा पर एक तरफ जहां फैंस सफेद जर्सी में अपने स्टार को खास विदाई देने पहुंचे थे वहीं आसमान में सफेद कबूतरों का एक झुंड मैदान के ऊपर उड़ता हुआ दिखाई दिया.
आसमान में दिखा गजब नजारा
स्टैंड में बैठे प्रशंसकों के लिए ऐसा लगा जैसे प्रकृति भी क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक की विरासत को सम्मानित करने के लिए रुक गई हो. कबूतरों की प्रतीकात्मक उड़ान ने भावनाओं को जगाया लेकिन व्यावहारिक माहौल तनावपूर्ण था. लगातार बारिश ने इस मैच में टॉस तक नहीं होने दिया. बिना एक भी बॉल खेले विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद पहला मुकाबला धुल गया.
RCB और KKR के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. 12 मैच के बाद विराट कोहली की टीम के 8 जीत 3 हार और एक बेनतीजा रहे मुकाबले के बाद 17 अंक हो गए हैं. इस मैच में कोलकाता के साथ एक अंक बांटने के बाद आरसीबी का जगह प्लेऑफ में पक्की हो गई. वहीं KKR के लिए स्थिति आगे की राह नामुमकिन जैसी हो गई. 13 मैच खेलकर 5 जीत 6 हार और 2 बेनतीजा रहे मुकाबलों के बाद टीम के पास 12 अंक हैं. अब वो अपना आखिरी मैच जीतकर भी 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगा.